Advertisment

साढ़े चार लाख खर्च करने पर जब नहीं बना मर्द, तो किया हकीम का अपहरण

मुरादाबाद में सिवि‍ललाइंस थानान्‍तर्गत एक थर्माकोल व्‍यापारी के 4.5 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी जब उसमे मर्दाना ताकत नहीं आई तब उसने दवा विक्रेता का ही अपहरण कर लिया ।  

author-image
Anupam Singh
एडिट
hakim

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता

मुरादाबाद में सिवि‍ललाइंस  थानान्‍तर्गत एक थर्माकोल व्‍यापारी के 4.5 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी जब उसमे मर्दाना ताकत नहीं आई तब उसने दवा विक्रेता का ही अपहरण कर लिया और उस दवा विक्रेता को अपने घर ले गया। इस बीच मौका पाकर दवा कारोबारी ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बाद में दोनों का समझौता करवा दिया।  

यह भी पढ़ें: आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के वित्‍तीय अधिकारी से मांगी गई 65 लाख की रंगदारी

हुआ यूं कि 48 साल के थर्माकोल व्यापारी ने सेक्स पावर बढ़ाने के लिए सड़क किनारे बैठने वाले झोलाछाप हकीम से 4.5 लाख रुपए की दवाएं खरीद लीं और हकीम के बताए के अनुसार वह समय समय पर खाता रहा। मगर कई सप्ताह गुजरने के बाद भी जब उसे कोई फायदा नजर नहीं आया। इस पर भड़के थर्माकोल व्यापारी ने पूरे परविवार के साथ नीम हकीम की दुकान पर धावा बोल दिया और सड़क किनारे लगे उसकी दुकान को तंबू सहित तहस नहस कर दिया और हकीम को घसीट कर अपने घर ले गए।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: 67 उपद्रवी पुलिस को चकमा देने में सफल,तलाश जारी

इसके बाद व्यापारी के परिवार वालों ने सेक्स पावर बढ़ाने की दवा बेचने वाले 25 साल के हकीम को बंधक बना लिया और  उससे रुपए वापस करने की डिमांड करने लगे। इस बीच हकीम ने पुलिस को कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और पकड़कर थाने ले आई। थाने में करीब 4 घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया और केस दर्ज नहीं किया। बताया जाता है कि पुलिस नहीं चाहती थी। एफआईआर दर्ज हो।

Advertisment
Advertisment