Advertisment

Moradabad: दहेज में 40 लाख और स्कॉरपियो कार की मांग पूरी न होने पर दी एसिड अटैक की धमकी, दहेजलोभियों की तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad: थाना नागफनी क्षेत्र के निवासी मौहम्मद रजा ने अपनी बेटी गुलिस्ता जैहरा का निकाह सहारनपुर के खुबजा जदगान शहीद गंज निवासी शबीह वाक़री के पुत्र  शुहैब हैदर के साथ किया था। शादी के बाद से ही नवविवाहिता दहेज़ कि मांग को लेकर परेशान रहने लगी थी

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: थाना नागफनी (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।   थाना नागफनी के क्षेत्र दौलत बाग ट्रांसफार्मर वाली गली निवासी मौहम्मद रजा ने अपनी बेटी गुलिस्ता जैहरा का निकाह सहारनपुर के खुबजा जदगान शहीद गंज निवासी शबीह वाक़री के पुत्र  शुहैब हैदर के साथ किया था। शादी के बाद से ही नवविवाहिता को दहेज में 40 लाख रुपए और एक स्कोर्पियो कार की मांग को लेकर उसे तरह तरह से पीड़ा दी जाने लगी इतना ही नहीं नवविवाहिता मानसिक तनाव में रहने लगी 

तेजाब डालकर चेहरा बिगड़ने कि धमकी देते थे 

उसने ससुरालियों की इस हरकत की शिकायत पिता से की पिता उन्हें समझाने के लिए बेटी की ससुराल भी पहुँचे उस समय तो ससुराल वाले राजी हो गए।लेकिन पिता के घर से वापस लौट आने के बाद नवविवाहिता को कमरे में बंद करते हुए उसे किसी से भी शिकायत न किए जाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी । इतना ही नहीं ससुरालियों ने साफ कहा अगर उनकी यह दोनो मांगे जल्द ही पूरी नही की गई तब उसके चेहरे पर तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ दिया जाएगा । ससुरालियों के साथ पति की इस धमकी के बाद नवविवाहिता किसी तरह ससुराल से निकल कर अपने पिता के पास घर वापस लौट आई और अपने ऊपर हुए जुल्मों की दास्तान पिता को बताई । 

महिला थाना नागफनी पँहुची और पति ससुर सास राना नंद नेहा बड़ी नंद फिजा युवक फैज अब्बास और मौहम्मद नकी के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर देकर इन सभी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। इंस्पेक्टर नागफनी द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रथा की धाराओं के साथ साथ अन्य कई संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर नागफनी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisment
Advertisment