/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/katghar-2025-07-16-17-41-23.webp)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कटघर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी बबलू, जो टाइल्स लगाने का काम करता है, एचटी लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
बबलू एचटी लाइन की चपेट में आ गया
कटघर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी बबलू (40) टाइल्स लगाने का काम करता है। इन दिनों वह कटघर के ही हनुमानमूर्ति तिराहे के पास एक मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। बताया कि दोपहर करीब तीन बजे अचानक वह पास से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया। चीख सुनकर साथी कर्मचारियें ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन तब तक वह झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
यह भी पढ़ें:जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)