/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/gg78-2025-09-03-16-01-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व पर शहर में जामा मस्जिद और आसपास के इलाकों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 5 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे से लागू होगी।
धर्मकाटा के पास से जामा मस्जिद की तरफ किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं
यातायात पुलिस के अनुसार ताजपुर रेलवे क्रॉसिंग से जामा मस्जिद की ओर तीन व चार पहिया वाहनों तथा भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल दोपहिया वाहन ही मस्जिद की ओर जा सकेंगे। वहीं, दोपहर 12 बजे से इन्द्रा चौक, जीआईसी चौराहा और धर्मकाटा के पास से जामा मस्जिद की तरफ किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ पैदल लोग ही प्रवेश कर पाएंगे।
प्रिन्स रोड कट से इन्द्रा चौक की ओर ई-रिक्शा और ऑटो का प्रवेश भी बंद रहेगा। इसी तरह कोहिनूर तिराहा, पीली कोठी चौराहा और फव्वारा चौक से भारी व छोटे व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी।
रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए भी रूट तय किए गए हैं।
बिजनौर/कांठ से आने वाली बसें दोपहर 12 बजे के बाद कोठीवाल डेंटल कॉलेज तिराहा तक ही आएंगी।
सम्भल, दिल्ली और बिलारी रोड से आने वाली बसें आजाद नगर मोड़ तक ही आ पाएंगी।
रामपुर और बरेली की बसें काशीपुर तिराहे तक ही जाएंगी।
वहीं, काशीपुर, टांडा और बाजपुर से आने वाली बसें भी काशीपुर तिराहे तक ही आएंगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक