/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/rttttt-2025-07-16-17-42-13.jpg)
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों किया गया सम्मानित Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर के रेलवे स्टेशन गेट नंबर-3 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक प्रचार वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। वाहन का चालक बेहोश हो गया, सांसें थम सी गईं, लेकिन उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया।
पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
यातायात विभाग में तैनात सिपाही दीपक, धर्मेंद्र और राकेश ने बिना किसी देरी के चालक को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू कर दिया। कुछ मिनटों के अथक प्रयासों के बाद चालक को होश आ गया और उसकी सांसें फिर से चलने लगीं। घटना की खबर मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा ने बहादुर पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन बुलाया और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा, “यह सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, एक मानवीय जिम्मेदारी है। हमारी पुलिस टीम ने जिस सूझबूझ और जज़्बे से जान बचाई, वो पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है।”
यह भी पढ़ें:जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी