Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत: पेड़ पर चढ़कर छलांग लगाई थी

Moradabad: सूचना मिलने पर मझोला प्रभारी रविंद्र कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में दो किशोरों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के लोधीपुर जवाहर नगर की है। यहां सोमवार दोपहर दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र प्रजापति (17 साल) और अंकुश प्रजापति (17 साल) के रूप में हुई है।

लड़के तालाब किनारे लगे पेड़ पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा रहे थे

सोमवार सुबह करीब 11 बजे बारिश के दौरान तालाब में नहाने गए थे। दोनों किशोर मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। दोपहर गांव के काफी युवक तालाब में नहाने गए उनके साथ जितेंद्र और अंकुश भी तलाब में नहाने गए। अन्य युवकों के साथ दोनों ने ऊंचाई से तालाब में छलांग लगाई। 
बताया जा रहा है कि लड़के तालाब किनारे लगे पेड़ पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा रहे थे। इसी दौरान जितेंद्र और अंकुश गहरी खाई में चले गए और देखते ही देखते पानी में गुम हो गए। दूसरे लड़कों ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। जिसके बाद स्थानीय लोगों और साथी युवकों ने पुलिस को सूचना पहुंचाई। 
सूचना मिलने पर मझोला प्रभारी रविंद्र कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाबों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं न हों। एसपी सिटी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें तालाब की ओर न जाने दें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

Advertisment

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment