/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/llll-2025-09-02-13-24-53.jpg)
आश्रम में तेंदुओं Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के मुख्त्यारपुर नवादा में स्थित श्री चमन ऋषि जी महाराज के आश्रम में सोमवार तड़के करीब 4 बजे दो तेंदुए देखे गए। दोनों तेंदुए आश्रम की बराबर में झाड़ियों में बैठे हुए थे। गनीमत रही कि आश्रम में उस समय कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आश्रम में तेंदुओं को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/llll33-2025-09-02-13-26-18.jpg)
आश्रम में तेंदुओं को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कार सवार युवकों ने तेंदुओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में और भी दहशत फैल गई।
ग्रामीणों का आरोप - वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए अक्सर गांव के आसपास देखे जा रहे हैं और लोगों को खतरा महसूस हो रहा है। वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आएदिन तेंदुए की खबरें सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों का बयान
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुओं को पकड़ने के लिए टीम तैनात की गई है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुओं को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सुरक्षित रखा जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुए पकड़े नहीं जाते, तब तक वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक