Advertisment

Moradabad: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में मची सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

Moradabad: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव डोमघर और फरहेदी के बीच स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

शव की स्थिति देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई

सूचना पाकर कुंदरकी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव की स्थिति देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों से मृतक की पहचान के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है, मृतक की कोई पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हादसा है, आत्महत्या है या फिर किसी अन्य वजह से मौत हुई है। अचानक शव मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रेलवे ट्रैक पर आवाजाही करने वाले लोग दहशत में हैं और हर कोई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जब वे खेतों की ओर जा रहे थे तभी ट्रैक के पास शव दिखाई दिया। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने का घेराव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम पर चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस अलर्ट: बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Advertisment
Advertisment