/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/trafic-2025-11-24-13-18-58.jpg)
मुरादाबाद के पीली कोठी चौराहे Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l यातायात माह के अंतर्गत आज परिवर्तन “दी चेंज” संस्था और यातायात पुलिस ने पीली कोठी चौराहा पर एक अनोखे जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में संस्था के एक स्वयंसेवक ने यमराज का रूप धारण कर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत किया और कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए।
यातायात पुलिस की पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रही
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/image-2025-11-24-13-19-28.jpeg)
अभियान के दौरान यमराज के वेश में पहुंचे स्वयंसेवक ने सड़क पर चलते हुए उन वाहन चालकों को माला पहनाकर और चॉकलेट देकर सम्मानित किया जो हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे थे। वहीं नियमों का पालन न करने वालों को रुकवाकर बड़े ही सरल और प्रभावी ढंग से जागरूक किया गया। यातायात पुलिस की पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रही। समाजसेवी सरदार गुरबिंदर सिंह, पर्वतारोही मनोज कुमार और नेपाल सिंह पाल भी अभियान में शामिल हुए। संस्था की ओर से परियोजना प्रभारी प्रिंस, संचार प्रभारी आदित्य कुमार, मानसी, आयुषी सहित कई स्वयंसेवक व पदाधिकारी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जुड़े।
पोस्टर्स, संदेशों और यमराज की अनोखी शैली के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, विशेषकर कोहरे के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की गई। कार्यक्रम को देखकर राहगीरों में विशेष उत्सुकता दिखी और कई लोग स्वयं आगे आकर संदेशों को सुनते और समझते नजर आए। संस्था और पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया यह जागरूकता अभियान दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की
यह भी पढ़ें:जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)