/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/sdyh-2025-11-24-16-26-13.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स' एसोसिएशन का श्रम विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन ने बताया की 24 से 27 नवंबर 2025 तक काला दिवस मनाएंगे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/rgeyh-2025-11-24-16-28-19.jpg)
उन्होंने अपने विरोध प्रदर्शन में कहा कि केंद्र सरकार ने कामगारों और मेहनतकश जनता के भारी विरोध के बावजूद 21 नवंबर 2025 को चार श्रम श्रम संहिताओं को अधिसूचित कर दिया है जो श्रम संहिताएं श्रम सुधार के नाम पर पेश की गई है पर यह बहुराष्ट्रीय और कॉर्पोरेट हितों के मुनाफे के लिए आधुनिक गुलामि ओर शोषण को संहितावृद्ध करती है
ये श्रम संहिताएं मोदी सरकार के उस प्रतिगामी और मजदूर विरोधी चरित्र का प्रतिबिंब है जो देश के मजदूरों और मेहनतकश आवाम को गुलामी जैसी स्थितियों में धकेलने की कोशिश कर रहा है उन्होंने सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज (कंडीशंस ऑफ सर्विस) एक्ट, 1976 समेत 29 लेबर कानूनों को खत्म कर दिया है, लेबर कोड का सबसे खतरनाक पहलू फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट और हड़ताल के अधिकार का क्रिमिनलाइजेशन है जो देश के मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला करते हैं FMRAI/UPMSRA एन मनमानी और जन विरोधी श्रम संहिताओं को तुरंत वापस लिए जाने की मांग करता है l
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में कार्यरत sales promotion Employees (बिक्री संवर्धन कर्मचारी) 24 से 27 नवंबर 2025 तक काला दिवस मनाएंगे। मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भेजा l
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की
यह भी पढ़ें:जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)