/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/lTfJ2ZVcNUnJulW7J0Qd.jpg)
टीकाकरण केंद्र Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के दिशा-निर्देशों के तहत हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण 19 अप्रैल को निशुल्क किया जाएगा। हज यात्रियों की पहली उड़ान 30 अप्रैल को निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद से कुल 1577 हज यात्री पवित्र यात्रा पर रवाना होंगे, जिनमें से 03 यात्री लखनऊ एम्बार्केशन प्वाइंट से और शेष यात्री दिल्ली से रवाना होंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
राज्यानुदानित मदरसों को टीकाकरण केंद्र के रूप में चयनित किया
हज यात्रियों का प्रशिक्षण पूर्व में कराया जा चुका है और अब टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए जनपद में चार राज्यानुदानित मदरसों को टीकाकरण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।
चार प्रमुख मदरसों में लगेंगे टीकाकरण शिविर:
1. मदरसा अरबिया इमदादिया, एकता विहार
2. मदरसा इस्लामिया अरबिया जामे उल हुदा, गलशहीद
3. मदरसा जामिया फारूकिया अजीजुल उलूम, पीपलसाना, भोजपुर
4. मदरसा दर्सगाहे आलिया इस्लामिया, शरीफनगर, ठाकुरद्वारा
श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केंद्र पर पहुंच सकते हैं। कवर नंबर और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि कोई यात्री 19 अप्रैल को टीकाकरण से छूट जाता है, तो उसके लिए अंतिम अवसर अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा, वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से हेल्थ कार्ड लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से टीकाकरण भी करा सकता है। प्रशासन की अपील है कि हज के इस पाक सफर से पहले सभी यात्री समय पर टीका लगवाकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित करें।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर