/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/vkwNYGDMKEn6BKwEWiFY.jpg)
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मुडिया भायपुर में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को सोलर ड्राइव चोरी के शक में पकड़ा तो उसने तमंचा निकाल लिया। इससे नाराज लोगों ने उसे जमकर पीटा। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर निकला। उस पर 18 केस पहले से दर्ज हैं। मुंडिया भायपुर निवासी अरविंद कुमार के खेत में लगे सोलर प्लांट की ड्राइव चार मार्च की रात चोरी हो गई थी। शक के आधार पर अरविंद, उसके भाई ने शाम पास के गांव पैदुरिया के यशवीर को पकड़ लिया। दोनों उसे लेकर गांव लौट रहे थे।
तमंचा छीनने के बाद की पिटाई
आरोप है कि गांव के बाहर पहुंचते ही उसने तमंचा निकाल लिया। साथ ही गाली-गलौज करने लगा। असलहा देखकर सहमे अरविंद और उसके भाई घर चले गए तो आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद लोगों ने आरोपी से तमंचा छीन लिया और आरोपी की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ मूंढापांडे और रामपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट गैंगस्टर सहित 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।