Advertisment

moradabad: सड़कों की खस्ताहाल को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन,प्रधान पर लापरवाही का आरोप

moradabad: छजलैट ब्लॉक के गांव कुड़ामीरपुर की मंडय्यो में सड़कों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यहां की टूटी नालियों से गंदा पानी निकलकर सड़कों पर आ जाता है, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

छजलैट Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।छजलैट ब्लॉक के गांव कुड़ामीरपुर की मंडय्यो में सड़कों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यहां की टूटी नालियों से गंदा पानी निकलकर सड़को पर आ जाता है, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है

वाईबीएन
छजलैट Photograph: (moradabad )

इसी प्रदेश सरकार ने गांव देहात की सड़कों को बनाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया है,सरकार द्वारा निर्देश देने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस वजह से ग्राम पंचायत कुड़ामीरपुर ग्राम पंचायत के कई गांव में सड़कों और नलियों की हालत बदहाल हो चुकी है। इस ग्राम पंचायत में पांच गांव शामिल हैं, जिनमें कुड़ामीरपुर, नक्शनदाबाद,किशनपुर,शुक्ला और कुड़ामीरपुर की मंडय्यो शामिल हैं। इन गांव में टूटी नालियां और नालियों से बहता गंदा पानी सड़कों पर आता हुआ साफ देखा जा सकता है। इसी को लेकर आज कुड़ामीरपुर की मंडय्यो में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। चुनाव जीतने के बाद ग्राम प्रधान गांव में झांकने तक नहीं आते हैं। 

Advertisment

वहीं ग्राम प्रधान पति हरिओम सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत की सभी बदहाल सड़कों का सर्वे कराया जा चुका है।

ये है पूरी खबर :Moradabad: पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, सिर किया तन से ज़ुदा ज़मीन में दफनाया

यह भी पढ़ें: Moradabad: मासूम के साथ कुकर्म की वारदात,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पांच लाख रुपए लाकर दे नहीं तो मार दूंगा गोली, परिजनों ने छीना तमंचा

moradabad news latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment