/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/uI9mMYKGdtVbWVbMgCBP.jpg)
नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर प्रशिक्षण देते स्वंय सेवक
नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर शुक्रवार को "सिविल डिफेंस फाउंडेशन कोर्स" के अंतिम दिन भी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें स्वयंसेवकों को स्ट्रेचर लैंडिंग के बारे जानकारियां साझा की गई। इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस दौरान तिकोनी पट्टियों के प्रयोग के बारे में जानकारियां दी
उपनियंत्रक नीरज चक ने स्वयं सेवकों को स्ट्रेचर लैंडिंग व लेंसिंग के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही वार्डेनों को विभिन्न प्रकार प्राथमिक सहायता के सिद्धांत, प्राथमिक सहायता के उपकरण व तिकोनी पट्टियों के प्रयोग के बारे में जानकारियां दी गईं।
यह भी पढ़ें: दलित लड़की से हैवानियत पर वाल्मीकि समाज में रोष
यह भी पढ़ें: Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
इस मौके पर यह भी मौजूद रहे
वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार, प्रभारी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार गुप्ता,स्टाफ अधिकारी डॉ शफीक अहमद,वसीम अख्तर, रामौतार वर्मा,शरीफ अहमद,पोस्ट वार्डन डॉ पूनम बंसल,सूरज प्रकाश,निमित जायसवाल,कमल किशोर गोला,एहसान उल हक कुरेशी,संदीप जैन,नरेश कुमार शर्मा, कविता पांडेय, शबरेज आलम,थॉमस अरविंद कुमार, प्रवेंद्र शर्मा,मीना अग्रवाल, रेणुका सिंह,कविता पांडेय, बबीता,ज्योति गोला,नीतू सक्सेना,विनोद कुमार गुप्ता,दीप अग्रवाल,भव्य बंसल,अजय वीर सिंह,अजय चौरसिया ,उत्कृष्ट कुमार शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:महाकुंभ से चलकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई 120 त्रिशूल यात्रा का जनपद मुरादाबाद के बिलारी में हुआ भव्य स्वागत