/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/HPIQomdQYvVBCVoDxzRq.jpg)
बदहाल सड़क
महानगर का नाम स्मार्ट सिटी में आने के बाद भी समस्याओं का अंबार है। हर कोई इन समस्याओं के बीच ही जीने को मजबूर है। वार्ड 71 में बादल पड़ी सड़कें और चोक नालिया यहां की दास्तान बयां कर रही है। अब लोगों की समस्या को जनप्रतिनिधि भी नहीं हल कर पा रहे हैं, जिस वजह से लोगों को इन समस्याओं के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है।
वार्ड 71 घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां लोगों के घर के बाहर लटके बिजली के तार हादसे को मानव दावत दे रहे हो। गलियों में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। उसके बाद भी निगम के आलाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं। अब लोगों को गंदगी और उखड़ी पड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में
गंदीगी से हो सकती है संक्रमित बीमारियां
वार्ड 71 में चक्कर की मिलक चौराहे से रोड जगह-जगह टूटी पड़ी है और नालियों में गंदगी बजबजा रही हैं। नालियों की नियमित सफाई करने के लिए सफाई कर्मी भी क्षेत्र में नहीं आते हैं। वही जारत वाली रोड का हाल तो बद से बदतर पड़ा है। यहां सफाई न होने की वजह से कूड़ा लोगों के घर के आगे वाली सड़कों पर पड़ा रहता है, जिस वजह से लोगों को बीमारियां उत्पन्न होने का डर बना हुआ है। इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि झाकने तक नहीं आते हैं।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना
यह भी पढ़ें:मजदूर यूनियन के पदाधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
स्थानीय निवासी बन्ने का कहना है कि हमारे घर के आगे नालियां चोक पड़ी है। सड़कों पर कूड़ा पड़ा रहता है,जिस वजह से बीमारियां उत्पन्न होने का डर बना हुआ है। हमारी समस्या का जल्द से जल्द जिम्मेदार को समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/toafp6jNCxaIJlQ8EWeM.jpg)
स्थानीय निवासी दिलशाद का कहना है कि नालियों में कूड़ा पड़ा रहता है सफाई कर्मी आते तो हैं मगर कभी-कभी फिलहाल हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/UvbH3GmLsogPN3tRJW3A.jpg)
दुकानदार गुड्डू अली का कहना है की जारत वाली रोड पर हमारी गली में लाइट खराब पड़ी है सड़के भी जगह-जगह से उखड़ी पड़ी है जिस वजह से लोगों के गिरने का डर बना रहता है ऐसे में हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/lgNplsEBseICYFxKodg8.jpg)
दुकानदार अजीम का कहना है कि चक्कर की मिलक में जारत वाली रोड पर जगह-जगह गंदगी पसली रहती है सफाई कर्मचारी भी कभी-कभी आते हैं, जिस वजह से हम लोगों को अपनी दुकान के आगे की सफाई खुद करनी पड़ती है। स्थानीय जिम्मेदार को जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।
स्थानीय पार्षद को संपर्क साधने की कोशिश की मगर उनका फोन बंद ही आता रहा। अब इसे ही लगाया जा सकता है अगर पार्षद का फोन स्विच ऑफ आ रहा है तो लोगों की समस्या का समाधान कैसे हो सकेगा।