Advertisment

Moradabad: कुंदनपुर में जल संकट गहराया, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

Moradabad: कुंदनपुर लाइनपार क्षेत्र के लोग बीते चार दिनों से पानी के लिए बेहाल हैं। 14 जून से शुरू हुआ पेयजल संकट अब विकराल रूप ले चुका है। लगभग 20,000 की आबादी प्रभावित है

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: पेयजल संकट (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कुंदनपुर लाइनपार क्षेत्र के लोग बीते चार दिनों से पानी के लिए बेहाल हैं। 14 जून से शुरू हुआ पेयजल संकट अब विकराल रूप ले चुका है। लगभग 20,000 की आबादी प्रभावित है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अभी तक समाधान नहीं कर पाया है।

Advertisment

बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान

वाईबीएन
Photograph: (Moradabad )

स्थानीय निवासी गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत कर रहे हैं। घरों में नलों से ऐसा पानी आ रहा है जिसे न पीया जा सकता है, न ही घरेलू कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। जलकल विभाग की ओर से भेजे जा रहे टैंकर भी नाकाफी हैं। लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि टैंकर आने का कोई तय समय नहीं है, और जो आता भी है, वह कुछ घरों को पानी देकर चला जाता है। कई इलाकों में दो-दो दिन से एक बूंद पानी नहीं पहुंचा।

Advertisment

हालात यह हैं कि लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर जलकल विभाग तक चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर जगह से आश्वासन ही मिल रहा है। विभाग का दावा है कि तकनीकी दिक्कत के कारण सप्लाई बाधित हुई है और इसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। लेकिन क्षेत्रवासियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisment
Advertisment