/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/yE1yNMozDqHUIMVa8kYu.jpg)
Photograph: पेयजल संकट (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कुंदनपुर लाइनपार क्षेत्र के लोग बीते चार दिनों से पानी के लिए बेहाल हैं। 14 जून से शुरू हुआ पेयजल संकट अब विकराल रूप ले चुका है। लगभग 20,000 की आबादी प्रभावित है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अभी तक समाधान नहीं कर पाया है।
बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/LFof15zzSV6OZznE0SVw.jpeg)
स्थानीय निवासी गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत कर रहे हैं। घरों में नलों से ऐसा पानी आ रहा है जिसे न पीया जा सकता है, न ही घरेलू कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। जलकल विभाग की ओर से भेजे जा रहे टैंकर भी नाकाफी हैं। लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि टैंकर आने का कोई तय समय नहीं है, और जो आता भी है, वह कुछ घरों को पानी देकर चला जाता है। कई इलाकों में दो-दो दिन से एक बूंद पानी नहीं पहुंचा।
हालात यह हैं कि लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर जलकल विभाग तक चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर जगह से आश्वासन ही मिल रहा है। विभाग का दावा है कि तकनीकी दिक्कत के कारण सप्लाई बाधित हुई है और इसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। लेकिन क्षेत्रवासियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना