/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/sIyfEh5dyVtKBg9aH56k.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद शहर में सुबह से ही तपिश घुल चुकी है। सूरज की किरणें मानो सीधे शरीर में चुभ रही हों। शनिवार को मुरादाबादवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया है कि पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है।
दोपहर के बाद गर्मी और ज्यादा पड़ने लगेगी
सुबह 8 बजे के आसपास ही तापमान 32 डिग्री पार कर चुका था और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, गर्मी और भी तेवर दिखाएगी। दोपहर के वक्त लू चलने की संभावना है। शहर की सड़कों पर भी दोपहर के समय सन्नाटा पसरने की आशंका है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें:टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन