/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/WG8F3TONsI3e9MHhM6ri.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सप्ताह की शुरुआत शहरवासियों के लिए गर्मी और चिपचिपी उमस के साथ होने जा रही है। सोमवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जिससे रात में भी गर्मी महसूस होगी।
शाम के वक्त हल्के बदल रहेंगे
हालांकि सुबह और शाम के वक्त बादलों की हल्की चादर नजर आ सकती है, लेकिन इनसे किसी तरह की ठंडक या बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है। दिन चढ़ने के साथ सूरज की तपिश और उमस लोगों को बेचैन कर सकती है।
दिनभर हलचल भरा रहेगा मौसम
सुबह-सुबह चलने वाली हल्की हवा कुछ पल राहत जरूर दे सकती है, लेकिन दोपहर तक मौसम में फिर से गर्मी का जोर दिखाई देगा। आसमान में हल्के बादल रहेंगे, पर ये धूप की धार को रोक नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम