Advertisment

युवाओं ने कल्पवृक्ष, दालचीनी व गुलमोहर के पौधे लगाये

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शांति शंकर गौतम पार्क और  आस्था कॉलोनी रामगंगा विहार फेस 2 में  स्थित राधा कुंज पार्क में दिव्य व औषधीय पौधे कल्पवृक्ष, दालचीनी, गुलमोहर का रोपण किया गया।

author-image
Anupam Singh
िही

पौधरोपण करते युवा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में संस्था के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी शुभम कश्यप एवं डॉ आशा गौतम के जन्मदिन के अवसर पर प्रकाश एनक्लेव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शांति शंकर गौतम पार्क और  आस्था कॉलोनी रामगंगा विहार फेस 2 में  स्थित राधा कुंज पार्क में दिव्य व औषधीय पौधे कल्पवृक्ष, दालचीनी,गुलमोहर का रोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.आईसी गौतम ने कहा कि हमे किसी भी अवसर पर पौधरोपण करना एक बहुत अच्छी पहल है।

यह भी पढ़ें:डॉ आंबेडकर मेमोरियल कमेटी ने दिवंगत कांशीराम को किया नमन

हम सभी को पौधरोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। युवा समाजसेवी शुभांकर सिंह ने कहा कि पौधे लगाने के लिए हमें अवसर तलाशने चाहिए, क्योंकि पौधे हमारे जीवन के लाभकारी हैं। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रकृति प्रेमी रविता पाल ने कहा कि पौधे मानव जीवन का आधार होते हैं। पौधे के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। समिति के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि अपने जन्मदिन  या किसी की याद के मौके पर पौधा लगाना एक अच्छा उपहार है। आस्था कॉलोनी के कोषाध्यक्ष ब्रह्मऔतार ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही मानवता को बाढ़, भूकंप और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू, मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस अवसर पर पुष्पेंद्र गहलोत ,ब्रह्मऔतार गुप्ता , अशोक मेहरोत्रा, अनूप चौधरी,आरएन कपूर ,रंजना अग्रवाल,अंजू शर्मा, राकेश गौतम, कविता चौधरी, गौरी मिश्रा,नन्दिनी मिश्रा, ज्योति सिंह,आनंद मिश्रा सहित प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य हरवेंद्र पाल , राजू सिंह , यशोदा आदि थे।

Advertisment
Advertisment