Moradabad: पकड़े गए सोना तस्करों का सफेदपोश कनेक्शन,पढ़िए ये खास रिपोर्ट
Moradabad: पुलिस द्वारा पकड़े गए सोना तस्करों का रामपुर के कई सफेदपोशों से कनेक्शन सामने आया है। इन सफेदपोशों द्वारा जनपद के टांडा निवासी कुछ युवकों को मोटी रकम का झांसा देकर खाड़ी के देशों में भेजा जाता था
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए सोना तस्करों का रामपुर के कई सफेदपोशों से कनेक्शन सामने आया है। इन सफेदपोशों द्वारा जनपद के टांडा निवासी कुछ युवकों को मोटी रकम का झांसा देकर खाड़ी के देशों में भेजा जाता था, और वहां से सोने के कैप्सूल खिलाकर भारत लाया जाता था। इसके बाद कुछ नामचीन डॉक्टरों की मिली भगत से यह सफेदपोश इन युवाओं के पेट से सोने के कैप्सूल निकलवा कर बाजारों में भेज देते हैं।जिससे इनकी भी मोटी कमाई होती थी। घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने रामपुर के कुछ सफेदपोशों और सोना तस्करी गैंग से जुड़े लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
Advertisment
सोना खिलाकर मुरादाबाद लाया गया था
बीते दिनों रामपुर के टांडा निवासी आलम पुत्र शकील रामपुर जनपद के इन्हीं सफेदपोशों द्वारा अपने खर्चे पर विदेश भेजा गया और वहां से सोना खिलाकर मुरादाबाद लाया गया था। इसके बाद आलम को सोना निकालने के लिए दवाइयां दी गईं, जब दवाइयों से बात नहीं बनी तो उसका ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के चार दिन बाद युवक आलम की मौत हो गई। इसके बाद एक और युवक इमरान का ऑपरेशन किया गया था। इस घटना के बाद रामपुर निवासी एक व्यक्ति ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी जिसको यंग भारत की टीम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
पुलिस ने 4 लोगों के पेट से निकलवाया सोना
Advertisment
बीते शुक्रवार को रामपुर के टांडा निवासी 6 युवक विदेश से मुंबई एयरपोर्ट होते हुए मुरादाबाद पहुंचे थे। जहां पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा इनका अपहरण कर लिया गया। जैसे ही अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने सभी लोगों को आरोपियों से कब्जा मुक्त कराकर हिरासत में लिया था, साथ ही दो बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था। अगले दिन जब हिरासत में लिए गए युवकों का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई। इन 6 युवकों में से 4 लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने इन चारों युवकों के पेट से सोने के कैप्सूल बरामद किए, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए बताई गई है।
Photograph: (Moradabad: )
Advertisment
वहीं घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की चारों युवकों को सोना तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। इन युवकों ने कई बड़े नाम उजागर किए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है, इस सोना तस्करी से जुड़े हुए जितने भी लोग होंगे चाहे वह डॉक्टर हो, नेता हो, या कोई भी हो सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।