/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/OP920hYkzytq7G3ZNhm6.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद शहर को पीतल नगरी और स्मार्ट सिटी कहा जाता है। स्मार्ट का अर्थ है। सुंदर होना लेकिन शहर के कुछ क्षेत्र इसकी सुंदरता को कम कर रहे है। शहर का वुध बाजार,सिविल लाइंस राम गंगा विहार हाईस्ट्रीट ये ऐसे क्षेत्र है। जहां व्यक्ति ज्यादा जाना पसंद करता है। या अपने जरूरत के सामान के लिए भी जाता है। लेकिन लोगो को गंदगी और जाम का सामना करना पड़ता है।
मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है। महानगर को स्मार्ट व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से जगह-जगह वेंडिंग जोन बनाया गया। लेकिन इसमें दुकानें आवंटित कराने में रेहड़ी पटरी वालों की रुचि नहीं है। या फिर यह कह सकते है। वह दुकान लेना हाइ नहीं चाहते है। वेंडिंग जोन के सामने ही अनाधिकृत तरीके से दुकानें लग रही हैं। जिससे महानगर के सौंदर्यीकरण की पहल निरर्थक साबित हो रही है। स्ट्रीट वेंडरों को लगता है। बाहर रोड पर दुकान ठेला लगाने से विक्री ज्यादा होगी। लेकिन स्ट्रीट वेंडरों के चलते महानगर में जाम भी लग रहा है।
वेडिंग जोन आवंटित होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं
नगर निगम की ओर से सिविल लाइंस में लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण गृह के बाहरी हिस्से में निगम की भूमि पर वेंडिंग जोन तैयार किया गया है। इसमें 20 से अधिक दुकानें हैं। लेकिन यह हमेशा बंद रहती हैं। इसके महंगे प्रीमियम व उच्च किराए के चलते वेंडर इसमें दुकान आवंटित कराने में रुचि न लेकर फुटपाथ पर वेडिंग जोन के सामने की पहले ही तरह ठेला,रेहड़ी लगाकर फल,सब्जी व अन्य सामग्री की बिक्री कर रहे हैं। वेंडिग जोन सूना होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। और गंदगी रहती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/1F9AzglBSwQHBeRhAWeK.jpg)
वहीं वेडिंग जोन के सामने अनाधिकृत तरीके से वाहनों को भी लोग खड़ा कर रहे हैं। इससे महानगर के इस हिस्से में सौंदर्यीकरण निरर्थक साबित हो रहा है। यही स्थिति रामगंगा विहार में हाईस्ट्रीट के आसपास की दुकानों का है। वेडिंग जोन सूना पड़ा है। सबसे असहज स्थिति नगर निगम प्रशासन को टाउनहाल व चौमुखा पुल पर सामना करना पड़ता है। यहां मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को प्रतिबंधित करने के बाद भी हर मंगलवार को यहां फुटपाथ कारोबारी व स्ट्रीट वेंडर अपनी दुकानें फुटपाथ पर सजा लेते हैं।
साप्ताहिक बाजार में सबसे ज्यादा भीड़,जाम की वजह
इसमें कपड़े से लेकर सौंदर्य सामग्री व अन्य प्रकार के सामान साप्ताहिक बाजार में सस्ता मिलने के फेर में बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचते हैं। जिससे जाम लगने पर लोगों को कई घंटे निकलने के लिए जूझना पड़ता है। हर साप्ताहिक बाजार के दिन नगर निगम का प्रवर्तन दल वहां दलबल पहुंचता है, फुटपाथ लगे दुकानों का सामान हटवाने के साथ ही सामान जब्त कर चालान भी काटता है। फिर भी यहां के वेंडरों के लिए कुक्कुटशाला में आवंटित दुकानों में फुटपाथ कारोबारी नहीं जा रहे हैं। वह हमेशा यहीं आकर फुटपाथ घेर कर सामान बेचते हैं। इससे वेंडिंग जोन बेमतलब साबित हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/PpZU9ceEY8kvkTAFCKzX.jpg)
मुरादाबाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया फुटपाथ पर हर जगह अनाधिकृत रुप से दुकान लगाने की इजाजत किसी को नहीं है। वेंडिंग जोन में व्यवस्थित तरीके से दुकानें बनाई गई हैं जिससे सबको आसानी हो। जहां भी वेंडिंग जोन के सामने अनाधिकृत दुकानें लग रही हैं। उस पर कार्रवाई होगी। कुक्कुटशाला में बनी दुकानों का आवंटन वेंडरों को किया गया है। यदि वह उसमें दुकान नहीं लगाते हैं। उसे निरस्त कर दूसरों को आवंटित कर दिया जाएगा
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल