/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/vKSmof0cYOUcOfYieIOd.jpg)
Photograph: (IANS)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। एक बार फिर मुरादाबाद के मौसम के बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार से दिखाई दे सकता है। आसमान पर आंशिक तौर से बादल छाए रह सकते हैं। एक या दो बार आसमान पर गर्जना वाले बादल बनने के आसार हैं।
चल सकती है धूल भरी तेज हवा
आसमान पर घने काले बादल छाने के साथ धूल भरी तेज हवा चल सकती है और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आंधी व बारिश के चलते दिन के अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आना संभावित है। मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ यह भी औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान पर बादल छाए रहने से रात के न्यूनतम तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए खड़े होना पेड़ के नीचे
मौसम खराब होने पर बारिश अथवा आकाशीय बिजली से बचने के लिए पेड़ के नीचे ना खड़ा होना। वरना आकाशीय बिजली की चपेट में आ सकते हैं। यंग भारत आपको आगाह कर रहा है। इसके अलावा किसी खंभे अथवा लोहे के पास ना खड़ा होना, क्योंकि बीते दिनों बारिश से बचने के लिए टीएमयू के पांच छात्र पेड़ के नीचे गए थे और वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे।
यह भी पढ़ें:दलित लड़की से गैंगरेप पर मुरादाबाद की राजनीतिक सियासत गरम
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर