Advertisment

अंडर-15 खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग में जेडएफए बनाया अपना वर्चस्व

आजका दूसरा मैच जेडएफए बनाम बेहमन पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमे पहले माध्यन्तर से ही जेडएफए ने अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए खेल के 10 वें मिनट में वर्षा ने गोल कर बढ़त दिला दी।

author-image
Anupam Singh
vvb

प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल(DPGS)के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-15 खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग 2024-25 का आज सातवें दिन तीन मैच खेले गया, जिसमे पहला मैच सर सय्यद बनाम एमपीएस के मध्य खेला गया जो बेहद रोमांचकारी रहा। सर सय्यद के खिलाड़ियों ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। खास कर गोलकीपर अलशीफा नदीम ने आपने खेल से सभी को प्रभावित किया। अलशीफा ने इस प्रीतियोगिता में खुदको बेहतर किया है, जो खेलो इंडिया का उद्देश्य भी है। आज एमपीएस की तेज फारवर्ड हिफजून निशा ने खेल के पहले माध्यन्तर में गोल कर अपनी टीम में जोश भर दिया। मैच के दूसरे माध्यन्तर में भी एमपीएस की आक्रमण पंक्ति ने प्रहार किये जिसमे एमपीएस की हिफजून ने एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक बनी रहीं। इस तरह एमपीएस ने ये मैच 2-0 से जीता।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के मुसलमानों ने हिंदू रीति-रिवाज से संतोष का किया अंतिम संस्कार, सियासतदानों को दिखाया आईना

वर्षा ने दिलाई बढ़त

आजका दूसरा मैच जेडएफए बनाम बेहमन पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमे पहले माध्यन्तर से ही जेडएफए ने अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए खेल के 10 वें मिनट में वर्षा ने गोल कर बढ़त दिला दी। उसके खुश देर बाद ही जेडएफए की मध्य पंक्ति की कुशल खिलाड़ी फलक ने पेनाल्टी ऐरिये के बाहर से ही रिबाउंड किक के ज़रिये बॉल गोल मे डालने मे कोई गलती नहीं की और इस तरह पहले माध्यन्तर मे स्कोर 2-0 हो गया, जबकि बेहमन की एक खिलाडी मेहरीन रोज़ा रख कर खेल रहीं थी और उनका जोश देखने लायक़ था। आज बेहमन के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया पर गोल करने में सफलता नहीं मिली। खेल के दूसरा माध्यन्तर गोल रहित रहा। और ये मैच जेडएफए ने 2-0 से जीत लिया, आजका तीसरा और अंतिम मैच डीपीजीएस बनाम मेथोडिस्ट के मध्य खेला गया जिसमे डीपीजीएस के खिलाड़ी अनमता मुमताज ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल कर अपने हौसले बुलंद कर दिए।

यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व  कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद

Advertisment

उसके बाद मेथोडिस्ट के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक हमले डीपीजीएस के गोल पर किये पर डीपीजीएस की गोलकीपर हुरैन ने अपना शानदार प्रदर्शन कर मेथडिस्ट के सभी हमले नाकाम कर दिए और इस तरह डीपीजीएस ने ये मैच 1-0 से जीता। आज के मैचों के निर्णायक माधुरी देवी,निशिता,रेनू काम्बुज,राजकुमारी व मुहम्मद फरमान रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन की महिला विंग कि सचिव माधुरी देवी,उपाध्यक्ष उस्मान खान,सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, फहीम अहमद, मुहम्मद शुएब आदि उपस्थित रहे। 

Advertisment
Advertisment