Advertisment

cyber fraud: मोटे मुनाफे का लालच देकर1 5 लाख ऐंठे, जानिए कैसे हुई ठगी

स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने वरिष्ठ नागरिक समेत दो के साथ 15 लाख, 78 हजार रुपये की ठगी कर ली।

author-image
Dhiraj Dhillon
साइबर धोखाधड़ी के लिए प्रतीकात्मक छवि

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। स्टॉक मार्केट समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने वरिष्ठ नागरिक समेत दो के साथ 15 लाख, 78 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। ठग ऐप और बेवसाइट के माध्यम से निवेशकों यानी पीड़ितों को भारी मुनाफा दिखाते रहे। 

टेलीग्राम के जरिए दिया था ऑफर

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-120 निवासी उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि बीते साल एक अनजान व्यक्ति ने उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। उन्हें टेलीग्राम के जरिए अमेरिका की स्टॉक मार्केट में निवेश करने का मौका बताया गया। यह भी बताया गया है कि स्टॉक मार्केट में निवेश कर कुछ ही दिनों में दो से तीन गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। 

पहले मुनाफा भी दिया गया

अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच उन्होंने कई बार अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कराए। शुरुआत में रकम ट्रांसफर करने पर उत्कर्ष को मुनाफा भी दिखाया गया,और मुनाफे समेत रकम उनके खाते में आ भी गई। इसके बाद शिकायतकर्ता को यकीन हो गया कि वह बिल्कुल ठीक जगह पर निवेश कर रहे हैं। उत्कर्ष ने करीब साढ़े सात लाख रुपये का निवेश किया। निवेश की राशि यूएसडीटी (डिजिटल करेंसी) में परिवर्तित की गई। हालांकि जब उन्होंने पैसे निकालने चाहे, तो विभिन्न करों का हवाला देते हुए उनसे और रकम की मांग की गई। 

फेडरल ट्रेड कमीशन में भी शिकायत दर्ज

शक होने पर उन्होंने न सिर्फ नोएडा पुलिस के साइबर थाने में रिपोर्ट की, बल्कि अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन में भी शिकायत दर्ज कराई। वहां से उन्हें पता चला कि ऐसे प्लेटफॉर्म कई लोगों को निशाना बना रहे हैं। शिकायतकर्ता उत्कर्ष तिवारी का कहना है कि मुनाफे के चक्कर में उन्होंने जो रकम गंवाई है, वह उनकी वर्षों की जमा पूंजी थी। 

बुजुर्ग के साथ भी हुई ठगी

Advertisment
वहीं एक अन्य मामले में ओमेगा वन में रहने वाले गोविंद लाल कालरा ने बताया कि करीब साढ़े आठ महीने पहले कुछ लोगों ने उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संपर्क किया और निवेश पर मुनाफा होने की योजना बताई। वरिष्ठ नागरिक होने के कारण वह पहले तो झांसे में नहीं आए। पर जब बार-बार निवेश संबंधी प्रस्ताव उन्हें मिलने लगा तो उन्होंने आठ लाख 28 हजार रुपये निवेश कर दिए। रकम ट्रांसफर कराने के बाद ठगों ने पीड़ित से संपर्क तोड़ लिया।
Advertisment
Advertisment