Advertisment

Noida बहलोलपुर में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुग्गी जलकर हुई राख

Noida के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास बुधवार देर रात बनी झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बहुत सी झोपड़ियों में फैल गई।

author-image
Sachin Ahlawat
Fire1

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 

नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास बुधवार देर रात बनी झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बहुत सी झोपड़ियों में फैल गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 10 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। लेकिन तब तक लगभग 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। गनिमत रही आग के कारण कोई जनहानि नही हुई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- Noida सेक्टर 32 के Dumping Yard में लगी भीषण आग, धुएं से अटा आसमान...

तेज हवाओं के कारण हुई आग बुझाने में परेशानी

घटना रात 9.40 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। तेज हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में देर रात तक जुटी रही। इस दौरान कई झुग्गियों में तेज धमकों के साथ गैस सिलेंडर भी फटे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई झुग्गियां जल गई हैं।

यह भी पढ़ें- Noida सेक्टर-145 के विकास कार्यो को लेकर ओएसडी से मिले RWA पदाधिकारी, जानिए क्या हैं मांगे

दमकल टीम ने 100 से अधिक झुग्गियों को बयाया

Advertisment

वहीं इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बहलोलपुर गांव स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग के भयंकर रूप लेने के कारण सात और दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने के साथ-साथ अग्निशमन कर्मियों ने बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बाहर निकाला। इस घटना में करीब 50 से 100 झुग्गियों को बचा लिया गया। वहीं दमकल की टीम ने सभी झुग्गियों की तलाशी ली और वहां फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- Greater Noida West से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक फ्लाईओवर का होगा निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

तेज धमाकों के साथ फट रहे थे सिलेंडर

आग के भयंकर रूप लेने की वजह सिलेंडरों के फटने को बताया गया। इससे आग की लपटें तेज हो गईं और धुआं फैलने लगा। आग बुझाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बस्ती से लगभग सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अब आग पर काबू पाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Noida में पिटबुल हमले के मामले में FIR दर्ज, प्राधिकरण भी नोटिस भेजकर करेगा जांच

डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर काबू पाने के लिए भी देर रात जुटी रही टीमें

वहीं बुधवार दोपहर के समय नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में भी भीषण आग लग गई थी, जिस पर भी देर रात तक काबू पाया जा रहा है। धुएं के कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वालों को काफी परेशानी हुई। फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों ने लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस डंपिंग ग्राउंड में सूखी पत्तियों और कूड़ा फेंका जाता है। इसका एरिया तकरीबन दो किलोमीटर से ज्यादा का है। तेज हवा के चलने के कारण आग पर काबू पाने में फायर कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment