Advertisment

Noida में पिटबुल हमले के मामले में FIR दर्ज, प्राधिकरण भी नोटिस भेजकर करेगा जांच

Noida के सेक्टर-108 में एक डॉग सेल्टर होम में काम करने वाले एक कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में अब सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सेक्टर-108 की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

author-image
Sachin Ahlawat
Pitbull Attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 
नोएडा के सेक्टर-108 में एक डॉग सेल्टर होम में काम करने वाले एक कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में अब सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सेक्टर-108 की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की तहरीर पर मकान मालिक, डॉग शेल्टर होम संचालक और पिटबुल के मालिक को आरोपी बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से भी इस मामले में डॉग होम शेल्टर संचालक को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Noida के डॉग सेल्टर होम में पिटबुल ने कर्मचारी पर किया हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्या था मामला

नोएडा के सेक्टर-108 में एक किराये के घर में डॉग शेल्टर संचालित है। शेल्टर में कुत्तों को प्रशिक्षित किया जाता है। बताया गया है कि सोमवार सुबह सेल्टर होम का एक कर्मचारी विशाल पर हमला कर दिया। इस मामले में सोशल मीडिया पर घटना के दो वीडियो वायरल हुए। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले पिटबुल को भी कुछ दिन पहले ही शेल्टर होम में लाया गया था। पहले वीडियो में पिटबुल युवक को पकड़ने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिटबुल के हमले से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

यह भी पढ़ें- Greater Noida पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का ईनामी, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित

जांच में जुटी पुलिस और प्राधिकरण

Advertisment

इस मामले में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सेक्टर के सी ब्लॉक स्थित प्लॉट नंबर-100 में प्रमोद कुमार ने घर को डॉग शेल्टर होम संचालित करने के लिए देव रावत को किराये पर दे रखा है। वहीं इस मामले में अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉग शेल्टर होम संचालक देव रावत, भवन स्वामी प्रमोद कुमार यादव और पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शेल्टर होम की वैधता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा प्राधिकरण ने भी मंगलवार को मकान मालिक को बुलाया और बयान लिए है। इस मामले में जांच की जाएगी कि वहां डॉग शेल्टर कैसे चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- Greater Noida में जमीन के फर्जी कागज तैयार कर 95 करोड़ में बेचने की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

काफी दूर तक किया कुत्ते ने पीछा

पिटबुल के हमले से घायल पीडित युवक का इलाज अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया गया है कि कुत्ते ने युवक पर हमला किया तो उसे बचाने के लिए अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। कुत्ते ने जैसे ही पैर छोड़ा तो युवक वहां से गुजर रही एक गाड़ी से लटक गया। बताया गया है कि इसके बाद भी कुत्ते ने काफी दूर तक उसका पीछा किया। फिलहाल पीडित विशाल अब अपने घर पर है और उसकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Noida में भंगेल एलिवेटेड रोड के पास 31 मार्च तक डायवर्जन, जानिए क्या रहेगा रूट प्लान

Advertisment
Advertisment