Advertisment

Bhangel Elevated Road की रफ्तार धीमी, 87 प्रतिशत काम पूरा, तीन से चार महीने का लगेगा समय

बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों

author-image
Jyoti Yadav
Bhangel Elevated Road
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम की रफ्तार धीमी पड़ गई। ऐसे में मार्च के अंत तक काम पूरा होना मुश्किल है। काम की रफ्तार के हिसाब से मई-जून तक इसका काम पूरा होने के आसार हैं। यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-एनएच-9 से जुड़ेगा Yamuna Pushta Road, Noida International Airport तक कनेक्टिविटी

एलिवेटेड रोड का निर्माण 

बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड का करीब 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। नवंबर महीने में सेक्टर-49 चौराहे पर ट्रैक को जोड़ने और गार्डर रखने का काम पूरा किया गया था। अब भंगेल और गंदे नाले के बीच में हिस्से काम चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-Greater Noida के अल्फा 2  में श्री विनायक ग्रुप के नये कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

Advertisment

मई-जून से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं

इस हिस्से में अभी ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो सका है। उसको पूरा करने में ही डेढ़ से दो महीने का समय लग जाएगा। इसके बाद सड़क पर ब्लैक टॉप-काली परत-का काम पूरा होने में करीब तीन महीने का समय लगेगा। ऐसे में इस एलिवेटेड रोड का काम मई-जून से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं है। गौरतलब है कि यह परियोजना वर्ष 2022 में पूरी हो जानी चाहिए थी। ऐसे में यह करीब ढाई-तीन साल देरी से चल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पहले सेक्टर-37 से फेज टू की ओर आने-जाने का सफर शुरू किया जाएगा। लूप बाद में बनाए जाएंगे।

लूप के लिए भी टेंडर जारी नहीं हुआ

इस एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है। सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा। इसी तरह सेवन एक्स से फेज टू की ओर से सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। इसके दूसरी तरफ सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे। इनको मंजूरी हुए करीब सवा दो साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि पहले एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से पूरा किया जाएगा। इसके बाद लूप बनाए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें-ISRO के 100 वें प्रक्षेपण किए NVS-02 Satellite को लगा झटका, 'थ्रस्टर्स' ने नहीं किया काम

Advertisment
Advertisment
Advertisment