Advertisment

Greater Noida के अल्फा 2  में श्री विनायक ग्रुप के नये कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

श्री विनायक ग्रुप ग्रेटर नोएडा में बना रहा है सिंगापुर की तर्ज पर 20 मंजिला कॉमर्शियल प्रोजेक्ट जो NCRके सबसे अच्छे कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जाएगा। इसके नक्शे को ग्रेनो प्राधिकरण से भी स्वीकृति मिल चुकी है।

author-image
Mukesh Pandit
BHUmi poojan

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा ,वाईबीएन नेटवर्क।

Greater Noida के अल्फा 2  में स्थित मास्टर कॉमर्शियल प्लॉट  में श्री विनायक ग्रुप के नये प्रोजेक्ट का भूमि पूजन धूमधाम से संपन्न किया गया। इस प्रोजेक्ट के रूफ में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे क्लब, रेस्ट्रां, जिम, स्पा, बार की उपलब्ध रहेंगी। ग्रेनो प्राधिकरण से इस प्रोजेक्ट का नक्शा स्वीकृत हो चुका है। रेरा( रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) से नंबर शीघ्र जारी हो जाएगा।

new project
Photograph: (young Bharat)

On Line: संवाद में शिक्षिकाओं से प्लास्टिक बहिष्कार पर संवाद

सिंगापुर की तर्ज पर होगी बिल्डिंग तैयार

विधिपूर्वक कराए गए भूमि पूजन के पश्चात ग्रुप के CMDअंकुर मित्तल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। बिल्डिंग में 20 मंजिल होकी, जिसमें 4फ्लोर रिटेल, 4 फ्लोर पार्किंग और शेष फ्लोर पर लग्जरी होटल, रूम सुइट व अतिरिक्त लॉबी की व्यवस्थाकी जाएगी। अंकुर मित्तल ने कहा कि श्री विनायक ग्रुप ग्रेटर नोएडा में 11 प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वत निर्धारित अवधि में डिलीवर कर चुका है। 

Health: डॉक्टर्स की सलाह, खाओ-पियो रहो मस्त

NCR का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट होगा

ग्रुप का ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर की प्राइम लोकशन में है यह नया प्रोजेक्ट। जिसे दुबई, सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट का नक्शा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी से पास हो चुका है सारी एन ओ सी भी प्राप्त कर ली गई है।  रेरा ( रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) नंबर का अभी इंतज़ार किया जा रहा है।  ग्रुप ने प्रोजेक्ट को रेरा आने के बाद 4 साल में पूरा करने का समय सीमा रखी है। ग्रुप के CMD अंकुर मित्तल ने कहा की वो सभी निवेशकों, शेहर वासियों को यकीन दिलाते हैं की यह प्रोजेक्ट NCRके सबसे अच्छे कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जाएगा। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment