Advertisment

गाजियाबाद Dasana के सिद्धार्थतम हेरिटेज School में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का शुभारंभ हुआ

गाजियाबाद डासना के सिद्धार्थ हेरिटेज स्कूल में हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी की नोडल वह आंगनवाड़ी अध्यापिका सम्मिलित हुई

author-image
Kapil Mehra
डासना

सिद्धार्थतम हेरिटेज स्कूल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद डासना के सिद्धान्तम हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में ब्लॉक रजापुर का "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।

Health: डॉक्टर्स की सलाह, खाओ-पियो रहो मस्त

खंड शिक्षा अधिकारी ने करी अध्यक्षता

खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा पहली की नोडल अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मिलित हुई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुपमा ग्रोवर ,वाईस चेयरमैन शोबित जैन , एसारजी विनीता त्यागी ,देवांकुर भारद्वाज ,सुपरवाइजर पूनम शर्मा सम्मिलित हुए।

On Line: संवाद में शिक्षिकाओं से प्लास्टिक बहिष्कार पर संवाद

publive-image

कार्यक्रम की शरुआत

Advertisment

दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और छात्रों की सरस्वती वंदना एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया।

नोडल संकुल शिक्षकों ने अपने-अपने सत्रो का पी० पी० टी० के माध्यम सुंदर प्रस्तुतीकरण किया।

publive-image

Advertisment

रजापुर ब्लॉक की पांच न्याय पंचायत के अध्यापकों द्वारा स्वयं निर्मित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अतिथियों द्वारा डासना न्याय पंचायत को प्रथम व नगला न्याय पंचायत को द्वितीय स्थान देकर सम्मानित किया गया।

Event: उजाला समिति की तरफ से दुहाई वृद्धा आश्रम में मनाया गया जन्मदिन

छात्र-छात्राओं का सम्मान

सत्र 2024 -25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के 10 छात्रों व आंगनबाड़ी के 15 निपुण छात्र-छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।

publive-image

Advertisment

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में परिषदीय विद्यालय नंगला ,भिककनपुर ,उस्मानगढ़ी के छात्रों को ट्रॉफी व कलर किट देकर सम्मानित किया गया।

publive-image

Event: पीसीएचए ने मनाया स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी का जन्मदिन

Advertisment
Advertisment