/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/iJtSmBTS52Ebp0iGeM9c.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी देना वाला 9 वीं का छात्र की चर्चा हर तरफ हो रही है। हर कोई सोच रहा है कि आखिर 15 साल का कोई किशोर इस घटना को कैसे अंजाम दे सकता है। तो इसका जबाव है "यू ट़्यूब"। जी हां, यू ट़्यूब पर वीडियो देखकर ही 15 साल के छात्र ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल भेजा। मेल को ट्रैक नहीं किया जा सके, पहचान उजागर न हो, इसके लिए वीपीएन साफ्ट वेयर का प्रयोग उपयोग किया।
आरोपी छात्र पकड़ा गया
पुलिस की साइबर सेल और थाना पुलिस ने जांच की। ई मेल के आईपी एड्रेस को ट्रेक किया और आरोपी छात्र को पकड़ लिया। आरोपी हेरिटेज स्कूल के 9वीं क्लास का छात्र निकला। वो स्कूल नहीं जाना चाहता था। इसलिए उसने चार स्कूलों के ई मेल एड्रेस गूगल से निकाले और उनको बम रखने की ईमेल लिखकर भेज।
#YouTube पर वीडियो देखा, फिर दी #Noida के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी। 9वीं के छात्र ने कैसे किया था स्कूलों को E-mail? डीसीपी रामबदन सिंह ने किए बड़े खुलासे@DCP_Noida | #bombthreatpic.twitter.com/Ik6u29qeiX
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 6, 2025
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-126 नोएडा क्षेत्र में स्थित चार स्कूल जिसमें हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को रात करीब साढ़े बारह बजे एक ई-मेल के जरिए बम होने की धमकी मिली थी। ई-मेल में स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और यह कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं। इस सूचना से स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। सभी चारों स्कूलों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें-Bomb threat : 9वीं के छात्र ने दी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, उर्दू में किया था 4 स्कूलों को मेल
स्कूलों को खोलने की अनुमति दी
पुलिस ने पहले स्कूलों को पूरी तरह से खाली करवा लिया और सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघनता से स्कूल परिसर की जांच की गई। सघन चेकिंग के दौरान, किसी भी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई, जिससे यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना झूठी और निराधार थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और सभी स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी।
इसे भी पढ़ें-Bomb Threats : Noida के नामी स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा टीमों ने की जांच
कैसे घटना को दिया अंजाम
छात्र ने पूछताछ में बताया कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा के विभिन्न स्कूलों में बम रखे होने की धमकियां प्राप्त हो रही थीं और इस विषय में मीडिया, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों में भी कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हो रही थीं। इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और समाचारों के माध्यम से मिली थी। जिससे उसके मन में भी इसी प्रकार की झूठी धमकी भेजने का विचार उत्पन्न हुआ। उसने यह स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब पर कुछ ऐसे वीडियो देखे थे, जिनमें बम धमकी से संबंधित मामलों की चर्चा हो रही थी। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन साफ्टवेयर का उपयोग किया। ताकि उसकी असली लोकेशन और आईपी एड्रेस पुलिस तक न पहुंच सके। उसने सोचा कि इससे वह अपनी गतिविधियों को गुप्त रख पाएगा। वीपीएन का इस्तेमाल करने के बाद, उसने हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल को बम रखने की सूचना ईमेल के माध्यम से भेजी। हालांकि जांच पड़ताल में ये ई मेल फर्जी निकला और आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें-Noida International Airport: एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद इस दिन से शुरू होगा एयरपोर्ट, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी