/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/fgiYoSVyadjSuVshv1Yq.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा प्राधिकरण आवासीय भूखंडों की पांच प्रतिशत तक आवंटन दरें बढ़ाने की तैयारी है। औद्योगिक और संस्थागत दरें पर भी करीब सात प्रतिशत बढ़ाई जा सकती हैं। इसके अलावा सात से आठ हजार करोड़ रुपये का बजट होगा। ये संबंधित प्रस्ताव अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
27-28 मार्च को बोर्ड बैठक होने की संभावना
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह 27-28 मार्च को बोर्ड बैठक होने की संभावना है। बोर्ड बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार, 21 मार्च को प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में हर विभाग से रखे जाने प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड बैठक में फ्लैट खरीदार और बिल्डर से जुड़ी अमिताभकांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट रखी जाएगी। इसमें बकाया नहीं देने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा होगी। महत्वपूर्ण प्रस्ताव आवंटन दरें और बजट को लेकर होगा।
संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा
अधिकारियों ने बताया कि इस बार 7 से 8 हजार करोड़ रुपये का बजट होगा। यह बजट पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत अधिक होगा। सबसे ज्यादा सिविल के कामकाज के लिए बजट रखा जाएगा। दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव आवंटन दरों को लेकर होगा। आवासीय भूखंडों से संबंधित 4 से 5 प्रतिशत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। ऐसे में अप्रैल महीने से प्राधिकरण से संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा।