/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/omjifvDk5sAh6BkEe6VI.jpg)
Photograph: (google)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में अवैध रूप से लगे यूनिपोल को हटाने का काम शुरु कर दिया है। अभियान के तहत अब तक 58 यूनिपोल हटाए जा चुके हैं। वहीं आवंटन के बाद नए यूनिपोल लगाने का काम भी शुरू दिया गया है। पहली बार क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। अवैध रूप से लगे यूनिपोल की शिकायत पर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अर्बन सर्विसेज विभाग द्वारा बीते साल अवैध यूनिपोल को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें- Greater Noida डीएम ने CM Dashboard Portal पर खराब रैंकिंग वाले विभागों को दिए कड़े निर्देश
अवैध यूनिपोल की पहचान की गई
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित अधिसूचित क्षेत्र लगे यूनिपोल का सर्वे कर अवैध से लगे यूनिपोल की पहचान की गई। प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 58 यूनिपोल हटाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर सड़क सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे थे। कुछ यूनिपोल ऐसे भी थे,जिनकी अनुमति की समय सीमा समाप्त हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Greater Noida Authority को दुकानों, क्योस्क और ढाबों के लिए नहीं मिल रहे खरीदार, फिर बढ़ाई गई तिथि
निर्धारित लोकेशन पर यूनिपोल लगाने का काम शुरू
निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं पर भी अवैध यूनिपोल लगा न मिले। वहीं नई आवंटन के तहत चयनित कंपनी ने निर्धारित लोकेशन पर यूनिपोल लगाने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल 14 यूनिपोल लगाए जा चुके हैं, जबकि 51 प्रक्रिया में हैं। प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि अवैध यूनिपोल हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अब तक 58 यूनिपोल हटाए जा चुके हैं। साथ ही नए सिरे से यूनिपोल लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। अगर किसी ने अवैध यूनिपोल लगाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में उद्यमियों का Holi Milan कार्यक्रम आयोजित, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति