Advertisment

JIMS Hospital के लिए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से बस सेवा शुरू,  मरीजों को सफर में राहत

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के सहयोग से एक नई सार्वजनिक बस सेवा शुरू की है।

author-image
Jyoti Yadav
Bus service started Botanical Garden Metro Station JIMS Hospital relief patients travel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता | राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के सहयोग से एक नई सार्वजनिक बस सेवा शुरू की है। यह सेवा बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से होते हुए नॉलेज पार्क-2, जिम्स अस्पताल और रबूपुरा तक संचालित होगी।

हर 20 मिनट में एक बस की सुविधा 

इस नई पहल का उद्देश्य, अस्पताल तक मेट्रो कनेक्टिविटी की कमी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों को सीधी और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। अब यात्रियों को हर 20 मिनट में एक बस की सुविधा मिलेगी, जिससे अस्पताल तक पहुंचना अधिक सहज और सुविधाजनक होगा।

जिम्स निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता ने बताया, “हमारा लक्ष्य मरीजों और उनके परिवारों के लिए यात्रा को कम खर्चीला और परेशानी रहित बनाना है। इस बस सेवा से निश्चित रूप से उन्हें राहत मिलेगी।”

इस रूट पर कुल 6 बसें चलाई जाएंगी

इस सेवा की शुरुआत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्होंने इस योजना को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही यीडा के वरिष्ठ प्रबंधक राजबीर सिंह और UPSRTC के एआरएम अनिल शर्मा को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया, जिनके समन्वय और तत्परता से इस परियोजना को समय पर लागू किया जा सका। इस रूट पर कुल 6 बसें चलाई जाएंगी, जो नियमित अंतराल पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जिम्स ग्रेटर नोएडा और रबूपुरा के बीच यात्रियों को सेवा देंगी।

Noida Noida Authority Greater Noida Authority greater noida industry
Advertisment
Advertisment