Advertisment

Noida के चाइल्ड PGI में City scan machine की शुरुआत, राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा ने किया उद्घाटन

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में इलाज करानो आ रहे बच्चों का सिटी स्कैन संस्थान में हो सकेगा। इसके लिए पीजीआई में (128 SLICE) सिटी स्कैन मशीन का शुरुआत की गई।

author-image
Jyoti Yadav
Noida के चाइल्ड PGI में सिटी स्कैन मशीन की शुरुआत
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में इलाज करानो आ रहे बच्चों का सिटी स्कैन संस्थान में हो सकेगा। इसके लिए पीजीआई में (128 SLICE) सिटी स्कैन मशीन का शुरुआत की गई। इसका उद्घटन राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया। उनके साथ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, संस्थान के डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह के अलावा जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल मौजूद रही।  इस मौके पर टैक्निशियन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सीटी स्कैन की गुणवत्ता को वर्किंग के बारे में जानकारी दी। 

रोजाना 1000 से ज्यादा बच्चों की ओपीडी 

बता दे चाइल्ड पीजीआई में रोजाना करीब 1000 से ज्यादा बच्चों की ओपीडी होती है। यहां आने वाले बाल मरीजों सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए सिर्फ 10 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। इसके अलावा बाहर के मरीज भी इसका लाभ ले सकते है। उन्हें भी सिर्फ अस्पताल में पंजीकरण कराना होगा। इस सुविधा के शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को फायदा होगा। जिनको अब तक सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पतालों या डायग्नोस्टिक सेंटर पर निर्भर पर रहना पड़ता था। 

बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा सके

इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उदाहरण अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन है। जल्द ही और भी सुविधाओं को यहां लाया जाएगा। प्रयास रहेगा कि प्रदेश के हर मरीज को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा सके।

noida city Noida noida news
Advertisment
Advertisment