/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/bk4Zfe7kJpUOIyuFrHvb.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडपा गांव में सोमवार को एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, जिसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें-गुरुकुल में बसंत पंचमी उत्सव: वैदिक संस्कृति और शिक्षा पद्धति से छात्रों को कराया अवगत
विरोध करने पर हमला
घायल पीड़ित परिवार की विधवा महिला हुसनारा ने बताया कि उनका पड़ोसी अपने मकान का निर्माण कर रहा था और उसने उनकी जमीन पर अपना दरवाजा रख दिया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हमला कर दिया और पथराव भी किया। इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य जफरुद्दीन और अनीस के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पीड़िता और उसकी बेटी इकरा भी घायल हो गईं।
इसे भी पढ़ें-Greater Noida के अल्फा 2 में श्री विनायक ग्रुप के नये कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन
पुलिस ने की कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद सभी घायल लोग दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Greater Noida : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, दनकौर के मंडपा गांव में हुआ विवाद