/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/dZsmiMocLOAdVOa84kwj.jpg)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। थाना फेज-2 पुलिस ने दिल्ली- एनसीआर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और साप्ताहिक बाजारों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। शातिरी की पहचान 20 वर्षीय आकाश भाटी और 21 वर्षीय रोहित भाटी के रूप में हुई है।दोनों बारहवीं तक पढ़े हैं।
रेकी करने के बाद बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर दिल्ली- एनसीआर में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर लेते थे। दोनों पहले टारगेट तय करते थे और फिर थोड़ी देर उसकी रेकी करने के बाद मोबाइल पर हाथ साफ कर देते थे। दोनों आपस में संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप कॉल करते थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर पाए।
चलते- फिरते सस्ते में बेच देते थे चोरी के मोबाइल
चोरी का मोबाइल बेचने के लिए कोई स्थान नहीं था। रास्ते में जो ग्राहक मिला उसे सस्ते दामों पर मोबाइल फोन बेच देते थे। अपने पास हमेशा हथियार रखते थे। यदि फंस जाए या किसी को डराना तो ही हथियार का प्रयोग करते थे। बार बार अपनी लोकेशन भी बदलते थे। ताकि पकड़ में न आ सके। पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया।