Advertisment

Noida: नशे के कारोबार की शिकायत पर दबंगों का हमला, घर का गेट तोड़ा

नोएडा में नशे के कारोबार की शिकायत करने पर दबंगों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Vibhoo Mishra
xvxvcx
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा,वाईबीएन नेटवर्क।

नशे के कारोबार की पुलिस से शिकायत करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आधी रात दबंगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया और मुख्य दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग घर का गेट तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का दावा किया है।

शिकायत के बाद हमलावरों का आतंक

गिझोड़ गांव निवासी गिरीश चंद्र पांडेय ने इलाके में नशे का कारोबार करने वालों की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन उनका दावा है कि पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे नशे के सौदागरों के हौसले और बढ़ गए। 19 मार्च की आधी रात इन लोगों ने उनके घर पर हमला कर पूरे गांव में दहशत फैला दी।

रात 1 बजे हुआ हमला

गिरीश के मुताबिक, रात करीब 1 बजे 6-7 लोग उनके घर पहुंचे और मुख्य गेट को तोड़ने लगे। शोर सुनकर घरवाले और आसपास के लोग जाग गए, जिससे घबराकर हमलावर भाग निकले। गिरीश ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग

शिकायतकर्ता के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन हमलावरों के चेहरे कैद हुए हैं, जबकि बाकी चार लोगों ने खुद को छुपा रखा था। गिरीश को संदेह है कि मुख्य हमलावर मोंटी यादव हो सकता है, क्योंकि हमलावरों ने भागते समय "मोंटी यादव जिंदाबाद" के नारे लगाए थे।

Advertisment

पहले भी कर चुके थे शिकायत

गिरीश ने इससे पहले भी पुलिस से शिकायत की थी कि दीपावली के समय उनके घर के पीछे स्थित पार्क में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। वहां अक्सर नशेड़ी जमा रहते हैं, जिससे स्थानीय महिलाओं और युवतियों को परेशानी होती है। लेकिन इस शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हमलावरों की तलाश में पुलिस

पुलिस ने इस मामले में दंगा करने और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Noida crime news noida news up police Crime
Advertisment
Advertisment