Advertisment

noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

author-image
Jyoti Yadav
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता

सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजरबियर गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था।

जवाबी कार्रवाई में चलाई पुलिस ने गोली

इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र अली चौधरी (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम नाहल, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ सुबह 8:04 बजे रेलवे लाइन के किनारे जंगल में हुई।

बदमाश के पास से यह सामान बरामद हुआ

एक तमंचा (.315 बोर)

एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

पुलिस के मुताबिक, इमरान एक सक्रिय वाहन चोर है, जिसके खिलाफ 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर वाहन चोरी से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच जारी है

Noida
Advertisment
Advertisment