Advertisment

Encounter In Noida : सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, एनसीआर में दर्ज है 34 मुकदमें

Noida सेक्टर 24 थाना पुलिस की बुधवार देर रात सैक्टर 54 के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

author-image
Sachin Ahlawat
Encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस की बुधवार देर रात सैक्टर 54 के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई जवाबी फायारिंग में बाइक सवार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस टीम ने चोरी की एक बाइक, तंमचा, कारतूस और चोरी किए गए 7500 रुपये बरामद किए है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- Noida बहलोलपुर में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुग्गी जलकर हुई राख

पुलिस टीम पर की फायरिंग

Advertisment

नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर-24 थाना पुलिस की टीम सेक्टर-54 के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, मगर बाइक सवार ने बाइक दौड़ा दी। इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति डिस्बैलेंस होकर डिवाईडर पर टकराकर गिर गया और अपने को घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Noida सेक्टर 32 के Dumping Yard में लगी भीषण आग, धुएं से अटा आसमान...

गोली लगने से हुआ घायल

Advertisment

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान मक्कू उर्फ मारुख उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू पुत्र हारुन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना सिविल लाईन जिला मेरठ हाल पता बी-733 द्वितीय तल डेरी फार्म मयूर विहार फेस-3 थाना गाजीपुर दिल्ली के रूप में हुयी है। पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

यह भी पढ़ें- Noida में भंगेल एलिवेटेड रोड के पास 31 मार्च तक डायवर्जन, जानिए क्या रहेगा रूट प्लान

34 मुकदमें दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ

Advertisment

 एडीसीपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने बिना नंबर की चोरी की एक मोटर साईकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, चोरी की 2 घटनाओं से संबंधित 7500 रुपए बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में 34 मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें- Noida में होली पर्व को लेकर 4000 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

Advertisment
Advertisment