Advertisment

Noida विकास प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अतिक्रमण, 4 पर मुकदमा

नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर मिट्टी से भराव कराकर अवैध अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इससे प्राधिकरण द्वारा बनवाई गई नाली को भी नुकसान हुआ है। लेखपाल ने गांव के चार लोगों के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में मामला दर्ज कराया है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
NOIDA DEVELOPMENT AUTHORITY
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता ।नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर मिट्टी से भराव कराकर अवैध अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इससे प्राधिकरण द्वारा बनवाई गई नाली को भी नुकसान हुआ है। लेखपाल ने गांव के चार लोगों के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में मामला दर्ज कराया है। उधर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। कब्जामुक्त कराने के अलावा मुकदमे दर्ज कराने की कार्रवाई कराई जा रही है।

अवैध कब्जा अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा

नोएडा प्राधिकरण की गांव व सेक्टरों में सरकारी जमीन है। सलारपुर गांव के खसरा संख्या 121 व 122 भी प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। इस पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। गांव के कुछ लोग खसरे की जमीन पर नजर लगाए हुए हैं। वहां पर मिट्टी से भराव करा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कई बार मिट्टी डलवाई जा चुकी है। इससे प्राधिकरण की ओर से बनवाई गई नालियों को भी नुकसान हुआ है।

प्राधिकरण वर्क सर्किल छह के अधिकारियों की ओर से जांच कराई गई तो पता चला कि गांव के चाहत भाटी, श्रद्धा भाटी, विजयपाल भाटी व राजे काम करा कर रहे हैं। ऐसा कर अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास हो रहा है। यहां पर देर सबेर निर्माण कराने की भी योजना है। वर्क सर्किल छह के वरिष्ठ प्रबंधक ने तहसील को मामले से अवगत कराया था। लेखपाल की ओर से पुलिस से शिकायत की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Greater Noida Authority | greater noida industry | greater noida | breaking news | Breaking News Hindi |

breaking news greater noida Greater Noida Authority greater noida industry Breaking News Hindi
Advertisment
Advertisment