/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/p8Lt1GDMRLFWaVpj2rnb.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के साथ मिलकर विप्रो गोल चक्कर से प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक पैदल मार्च कर निजी अस्पताल एवं स्कूलों में स्थानीय किसानों के साथ की जा रही अनदेखी एवं बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम एवं नवीन कुमार को संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में होने वाली सीएम की जनसभा की तैयारियों का दादरी विधायक ने किया निरीक्षण
यह रही प्रमुख मांगें
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में अस्पतालों, स्कूलों एवं औद्योगिक इकाइयों को सस्ते दरों पर भूखंड आवंटित किए थे। जिसके एवज में स्थानीय किसानों के बच्चों को पढ़ाई में 25 प्रतिशत छूट एवं अस्पतालों में किसानों के लिए 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम ओपीडी फ्री रहेगी। वही अस्पतालों में गांव में निवास करने वाले 10 प्रतिशत गरीबों का इलाज बिल्कुल निःशुल्क किया जाएगा। औद्योगिक इकाइयों में योग्यता के आधार पर 40 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। यह सब शर्तें भूखंड आवंटित करते समय प्राधिकरण की लीज डीड में होने के बावजूद भी स्थानीय किसान अपने अधिकारों के प्रति दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- किसानों को छूट देने की मांग को लेकर Greater Noida Authority पर प्रदर्शन
सभी शर्तों को 21 दिन में लागू करने का आश्वासन
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांव के किसानों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल यह कानून लागू करने की मांग की। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि लीज डीड के अनुसार सभी शर्तों को 21 दिन में लागू करने का आश्वासन ओएसडी नवीन कुमार एवं एसडीएम जितेंद्र गौतम ने दिया है। उन्होने कहा कि यह मांगे नहीं मानी गई तो इस बार लड़ाई आर पार की होगी।
यह भी पढ़ें- Greater Noida पुलिस ने आगामी त्योहारों को लेकर की शांति समिति की बैठक
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान डा. दीपक शर्मा, बलराज हूंण, मास्टर दिनेश नागर, प्रेमराज भाटी, राकेश नागर, नवीन भाटी, कुलवीर भाटी ,गौरव भाटी, यतेंद्र नागर, पिंटू मास्टर, सुशील प्रधान, नीरज भड़ाना, हरेंद्र कसाना, जयवीर भाटी, अरविंद सेक्रेट्री, राकेश मंडार, अमित, अजय नागर, मनीष कसाना, दीपेंद्र भाटी, रणजीत नागर, सूबेदार जगदीश आदि किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Greater Noida West से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक फ्लाईओवर का होगा निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत