/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/0LnjD9v69oTfO31kr41Y.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क |किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में किसान 10% आबादी भूखंड, सर्किल रेट में वृद्धि और भूमि बंदोबस्त की मांग को लेकर सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का आयोजन करेंगे। भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते कलेक्ट्रेट को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है।
Greater Noida, Uttar Pradesh: Farmers, led by the Kisan Sangharsh Morcha, will organize a Maha Panchayat at the Surajpur district collectorate demanding 10% population plots, increased circle rates, and land settlement. Heavy police deployment has turned the collectorate into a… pic.twitter.com/Cs8uFyv5wG
— IANS (@ians_india) May 29, 2025
हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिला कलेक्ट्रेट परिसर को हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई है। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन किसानों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात कह रहा है।
greater noida industry