Advertisment

गार्डों और रेजीडेंट्स के बीच चले डंडे, सिर फूटे, Greater Noida West की इस सोसायटी का है मामला

आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में गार्डों और रेजीडेंट्स बीच जमकर मारपीट हुई। फिल्म स्टाइल में यह मारपीट सोसाइटी में एंट्री को लेकर हुई। मारपीट के दौरान एक गार्ड के सिर फूट गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
quarrel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है। म्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में गार्डों और रेजीडेंट्स बीच जमकर मारपीट हुई। लात- घूंसों से मारपीट के बाद लाठी- डंडे भी जमकर चले। फिल्म स्टाइल में यह मारपीट सोसाइटी में एंट्री को लेकर हुई। दरअसल बिना स्टीकर वाली गाड़ी को गार्ड ने प्रवेश देने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। रेजीडेंट्स ने गार्डों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मारपीट में फूटे गार्डों के सिर

घटना में सिक्योरिटी गार्डों के सिर फट गए। घटना की जानकारी सोसाइटी में हवा की तरफ फैल गई। मामले की जानकारी होते ही निवासियों और एओए ने थाना बिसरख पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सिक्योरिटी ऑफिसर तेजपाल सिंह ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब हम अपनी ड्यूटी कर रहे थे। मामूली बात पर फरीदाबाद हरियाणा नंबर की लाल रंग की एमजी हेक्टर कार से आए तीन से चार युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।

स्टीकर के बिना प्रवेश से रोका था

तेजपाल ने बताया कि उनकी गाड़ी में स्टीकर नहीं होने के कारण एक गार्ड ने उनकी गाड़ी को सोसाइटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर रोक लिया था। इससे ये लोग आग बाबूला होकर गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने बताया मामला बढ़ता देख मेरे साथ अन्य सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचा था। कार सवार युवकों को समझाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इनसे बचाने के लिए जब अन्य सुरक्षाकर्मी आए तो ये लोग भाग गए। इस घटना में मुझे भी हल्की चोट आई है, लेकिन मेरे असिस्टेंट गार्ड का सिर फट गया। उसके सिर में दस टांके लगे हैं।

किराए पर लिया है विला 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि इन युवकों ने सोसाइटी में एक विला किराए पर लिया है। इसमें उन्होंने ऑफिस खोल रखा है। ये लोग कभी-कभी यहां आते हैं। यहां से वे लोग मोती पालन का बिजनेस करते हैं। 12-15 दिन पहले रात करीब 9 बजे के आसपास हरियाणा पुलिस इन लोगों को किसी मामले में ढूंढते हुए यहां आई थी। पुलिस ने बताया था कि ये लोग मोती पालन के नाम से ऑफिस बनाकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करते हैं। इस तरह से इन्होंने करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया है। उस समय इनके मालिक नहीं मिले, हरियाणा पुलिस पूछताछ कर खाली हाथ ही चली गई थी।

Crime | noida crime | noida news

Crime noida news noida crime
Advertisment
Advertisment