Advertisment

नोएडा शहर में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस, शहीदों को किया याद, निकाला गया पैदल मार्च

14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकाण्ड हुआ। जिसने सम्पूर्ण बंदरगाह को हिला दिया था। आग में 144 प्राणी अकाल मौत के शिकार हो गये थे।

author-image
YBN News
fire servic day
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडावाईबीएन संवाददाता। 

14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकाण्ड हुआ। जिसने सम्पूर्ण बंदरगाह को हिला दिया था। आग में 144 प्राणी अकाल मौत के शिकार हो गये थे। जिसमें से अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गये थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, के उद्देश्य से 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रुप मे मनाया जाता है।

fire servic day10

याद में 02 मिनट का मौन रखा 

Advertisment

 इस क्रम में नोएडा के फेज-1 में  शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था), डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार और जनपद के अग्निशमन अधिकारियों पने मिलकर  शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 02 मिनट का मौन रखा और शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लेग भी लगाए। इस मौके पर  अपर पुलिस आयुक्त  द्वारा अग्नि सुरक्षा के संकल्प "एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें।"  पर प्रकाश डाला।  

वाहनों की रैली

इसके उपरान्त जनपद के  वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त कानून, व्यवस्था, गौतमबुद्धनगर  द्वारा आमजन को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे सम्बन्धित पंपलेट वितरित किये जाने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विभिन्न फायर स्टेशनों से आये अग्निशमन कर्मचारी और अधिकारियों को साथ लेकर फायर स्टेशन फेज प्रथम से संदीप पेपर मिल चौराहा और सेक्टर 2 के विभिन्न ब्लॉको से होते हुए फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया। 

Advertisment

पंपलेट वितरित किए गए

वाहनों द्वारा फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चैराहा, इंडियन ऑयल चैराहा, सेक्टर 16, अट्टा, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-27, जिला अस्पताल, मोदी माल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-12/22, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स माल, सेक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश हास्पिटल सेक्टर-71, इत्यादि स्थानों पर जाकर अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए पंपलेट वितरित किये गए।

Advertisment
Advertisment