Advertisment

Greater Noida में हॉस्टल संचालक से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी दबोचे, कार पर की थी फायरिंग

Greater Noida के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक निजी हॉस्टल संचालक को धमकी देने और उसकी खाली गाडी पर फायर करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
YBN News
Knowlez Park Police

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक निजी हॉस्टल संचालक को धमकी देने और उसकी खाली गाडी पर फायर करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों ने बीती 22 फरवरी को फायर करते हुए जंकी एप के माध्यम से 2 करोड रूपये की रंगदारी मांग थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- Police Encounter: नोएडा पुलिस के निशाने पर स्नैचर, मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार..एक को लगी गोली

2 करोड़ रुपये की मांगी थी रंगदारी

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीती 22 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक निजी होस्टल संचालक गौरव गिरी पर बाइक सवार युवको ने फायरिंग कर दी थी। बताया गया है कि बाद आरोपियों ने जंकी एप के माध्यम से 2 करोड रूपये की रंगदारी मांग थी। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच करने में जुट गई थी।

यह भी पढ़ें- Exposure: नोएडा में रहते थे, गाजियाबाद में करते थे चोरी, 2 गिरफ्तार

गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास से पकड़े आरोपी

Advertisment

एडीसीपी के अनुसार, इस मामले में मंगलवार को नोलेज पार्क थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास खण्डहर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी सोनू, दीपक नागर, पीके भाटी और मेरठ निवासी अर्चित के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल Film City

पूरी प्लानिंग से दिया था घटना को अंजाम

पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह पूरी प्लानिंग एक हॉस्टल में कैंटीन चलाने वाले सोनू ने अपने दोस्त पीके भाटी के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। इनका मानना था कि गौरव गिरी रंगदारी मांगने पर पैसा दे देगा। इसके बाद इन लोगों ने गौरव से 2 करोड रुपये की रंगदारी मांगी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर उन्होंने उसपर फायरिंग भी की थी। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- फर्जी एग्रीमेंट करा कर धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने में आठ पर FIR... जानिए क्या है मामला

Advertisment
Advertisment