/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/qckuEjssF8xZMjuqpgZ6.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।बारादरी क्षेत्र में जमीन सौदे में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जान से मारने की धमकी देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मोहम्मद आमिर खान ने एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी 11.33 वर्ग गज की जमीन को 34 वर्ग गज दिखाकर फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया गया। जब उसने इस गड़बड़ी का विरोध किया, तो आरोपियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी।
फर्जी दस्तावेज: जालसाजी का काला खेल
बारादरी के सैलानी घेर जाफर खां निवासी मोहम्मद आमिर खान के अनुसार, उसकी स्वर्गीय दादी जुबैदा बेगम के नाम पर 135 वर्ग गज जमीन दर्ज थी, जिसमें उसका 1/4 हिस्सा यानी 11.33 वर्ग गज था। 1 फरवरी 2025 को ब्रोकर शम्मू खां, डिश ऑपरेटर अजीम, अवैध मीट कारोबारी उवैस कुरैशी और उनके रिश्तेदार चंगेज खां ने आमिर से संपर्क कर 18 लाख रुपये में जमीन खरीदने का सौदा किया। 4 फरवरी 2025 को उसे रजिस्ट्री ऑफिस ले जाया गया, जहां पहले 11.33 वर्ग गज की जमीन का एग्रीमेंट दिखाया गया, लेकिन बाद में हेराफेरी कर 34 वर्ग गज का फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिया गया। इस दस्तावेज में खरीददार के रूप में बबलू उर्फ मोहम्मद नाजिम और अदीम खान के नाम जोड़े गए, जबकि गवाहों के रूप में अयाज अली खान और गुफरान खान को शामिल किया गया। इस तरह, आमिर को धोखे में रखकर सौदे में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया।
इसे भी पढ़ें-Nagar Nigam Bareilly : भवन निर्माण घोटाले के खिलाफ़ पूर्व मेयर डॉ तोमर लड़ेंगे आरपार की लड़ाई
विरोध की आवाज दबाने की साजिश:
जब मोहम्मद आमिर को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उसने तुरंत इसका विरोध किया। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और जमीन हड़पने की धमकी दी। 6 फरवरी 2025 को शम्मू खां, उवैस कुरैशी और अदीम खान आमिर के घर पहुंचे और एग्रीमेंट कैंसिल करने के बदले 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। आमिर ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गला घोंटने की कोशिश की। इसी दौरान जब उसकी बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी बदसलूकी की और उसे भी बेरहमी से पीटा। घटना के बाद आमिर ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर बारादरी थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें-vaccines and diagnostics के विकास में जीनोम एडिटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका
आरोपी:
शम्मू खां (ब्रोकर, सैलानी कंटरा चांद खां, बारादरी)
अजीम (डिश ऑपरेटर, सैलानी कसाई टोला, बारादरी)
उवैस कुरैशी (अवैध मीट कारोबारी, पुराना शहर काजी टोला, बारादरी)
चंगेज खां
अदीम खान
मोहम्मद नाजिम
अय्याज अली खान
गुफरान खान
इसे भी पढ़ें-अजमेर शरीफ जा रहे बुजुर्ग बरेली जंक्शन पर ट्रेन से गिरे, घायल
पुलिस की जांच शुरू, सख्त कार्रवाई की गूंज
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उसे और उसके परिवार को धमकाकर डराने की कोशिश कर रहे हैं। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बारादरी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।