Advertisment

समलैंगिक एप के जरिए लूट करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने समलैंगिक एप के जरिए लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक से एक लाख रुपये की लूट की थी।

author-image
Mukesh Pandit
Noida arrested10
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा,वाईबीएन नेटवर्क 

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने समलैंगिक एप के जरिए लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक से एक लाख रुपये की लूट की थी। नॉलेज पार्क थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राइंडर नामक समलैंगिक एप का इस्तेमाल कर युवकों को मीटिंग के बहाने बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट करते थे। गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इटावा निवासी अर्पित और मैनपुरी निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है।

शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक युवक ने नॉलेज पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राइंडर एप के माध्यम से उसे मिलने के लिए बुलाया गया, और फिर उससे एक लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा  सुधीर कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इसी तरीके से अन्य लोगों को भी ठगने की फिराक में थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। पुलिस ने अपील की है कि ऐसे किसी भी एप के माध्यम से मिलने से पहले सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Advertisment
Advertisment