Advertisment

Noida News: टीवी में शॉर्ट सर्किट से हादसा, सेक्टर-15 के घर में लगी आग, मची अफरातफरी

नोएडा सेक्टर-15 के नया बांस गांव में टीवी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर का सामान जल गया। संकरी गलियों के कारण राहत कार्य में बाधा आई, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई।

author-image
Vibhoo Mishra
Noida sec-15
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

सेक्टर-15 के नया बांस गांव में एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग टीवी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर के अंदर रखा सामान जलने और धुएं से काला पड़ने की वजह से नुकसान जरूर हुआ है।

टीवी में शॉर्ट सर्किट से हादसा

यह हादसा दोपहर के वक्त हुआ, जब घर के सदस्य टीवी देख रहे थे। अचानक तेज चिंगारी उठी और कुछ ही सेकंड में आग ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। धुंआ तेजी से बढ़ने लगा, जिससे घर में मौजूद लोगों को घबराहट हुई। परिवार के सभी सदस्य किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन संकरी गलियों की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़क पर दमकल की गाड़ियां खड़ी कर पाइप के जरिए आग पर पानी डाला गया। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

Accident news fire accident news Fire accident noida city noida news
Advertisment
Advertisment