/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/stunt-in-greter-noida-2025-06-30-16-54-20.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो कारों पर युवक खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। एक गाडी पर भाजपा का झंडा भी लगा है। वीडियो सामने आने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों पर कुल ₹1.21 लाख का चालान ठोका है। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक को चलती कार की खिड़की से बाहर झूलते हुए लाठी लहराते देखा जा सकता है, जबकि कार का ड्राइवर डोर खुला छोड़कर गाड़ी चला रहा है। वहीं दूसरी कार तेज रफ्तार में ज़िगज़ैग तरीके से चलती नजर आती है, जिसमें बैठे युवक रील बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हंगामा
Viral Video: वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इस तरह के खतरनाक स्टंट पर नाराजगी जताई। एक यूजर, @Sameer, ने लिखा- इनकी गाड़ियां जब्त कर लेनी चाहिए, ये बहुत खतरनाक है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रही गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर स्कैन करने के बाद उनकी पहचान की, और फिर कानूनी कार्रवाई की। दोनों गाडियों पर मोटा जुर्माना लगाते हुए चालान काटे गए हैं। एक गाड़ी का ₹65,500 और दूसरी गाड़ी का ₹57,500 का चालान किया गया है। दोनों गाडियों पर कुल मिलाकर ₹1.21 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है।
ग्रेटर नोएडा में जीएल बजाज कॉलेज के पास गाडियों में सवार होकर युवक स्टंट करते हुए वीडियो में कैद हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने गाड़ियों के 1.21 लाख रुपये के चालान काटे हैं।#GreaterNoida#UPPolice#UPnews#ViralVideo#Stunt#RoadSafetypic.twitter.com/dR6Nuuj1Er
— Young Bharat News (@YoungBharat24) June 30, 2025
ये चालान मोटर व्हीकल एक्ट की इन धाराओं में काटे चालान
- धारा 184 – खतरनाक ड्राइविंग
- धारा 189 – तेज गति से वाहन चलाना
- धारा 179 – पुलिस निर्देशों की अवहेलना
- धारा 194B – सीट बेल्ट न पहनना
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बोलीं
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा जैसे हाई ट्रैफिक क्षेत्रों में इस तरह के स्टंट न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं। ट्रैफिक पुलिस की त्वरित कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि लापरवाही अब नहीं बर्दाश्त की जाएगी। सोशल मीडिया पर रील्स बनाना एक ट्रेंड हो सकता है, लेकिन कानून तोड़ना अब भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।