Advertisment

Greater Noida: पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों पर केस, किसान की करंट से हो गई थी मौत

दनकौर के दौला रजपुरा गांव में खेत में करंट लगने से किसान की मौत, दो बच्चे झुलसे। परिजनों की शिकायत पर विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों पर लापरवाही का केस दर्ज।

author-image
Dhiraj Dhillon
fir against officers

अभियंताओं पर एफआईआर से भड़की एनसीसीओईईई Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा वाईबीएन डेस्क। Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर किसान की ‌करंट लगने से मौत के मामले में पावर कार्पोरेशन के तीन फंस गए हैं। तीनों अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि दनकौर क्षेत्र अंतर्गत दौला रजपुरा गांव में मंगलवार दोपहर यह हादसा हुआ था। हादसे के समय 38 वर्षीय सतीश अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। हादसे में उनका बेटा और बेटी झुलस गए थे। बेटी की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रह‌ा है। इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पावर कार्पोरेशन के अधिशासी अभियंता, सब स्टेशन अधिकारी और अधीक्षण अभियंता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

Advertisment

पीड़ित परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Kisan Satish के भतीजे कैलाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले ही पावर कार्पोरेशन द्वारा उनके खेत के किनारे ट्रांसफार्मर लगाया गया था, परिजनों ने इसका विरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने जबरन 11 हजार वोल्टेज लाइन वाला ट्रांसफार्मर खेत के पास स्थापित कर दिया।मंगलवार को जब सतीश अपने बच्चों के साथ खेत में रोपाई कर रहे थे, तभी खेत में भरे पानी में करंट दौड़ गया। सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल

Advertisment
परिजनों का आरोप है कि Power Corporation के अधिकारियों की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ। अगर समय रहते सुरक्षा उपाय किए जाते या ट्रांसफार्मर को सही स्थान पर लगाया जाता तो यह जानलेवा घटना टाली जा सकती थी।कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
kisan greater noida noida news Power Corporation
Advertisment
Advertisment